जेनेलिया डिसूजा और उनके पति रितेश देशमुख के साथ में कई वीडियो वायरल होते हैं. ये दोनों बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल में से एक हैं. इसी बीच जेनेलिया का उनकी दोस्त कांची कौल के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों जमकर डांस कर रही हैं.
दोनों दोस्त कभी कमरे के अंदर, कभी सीढ़ियों तो कभी झाड़ू संग डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. जेनेलिया ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब पागलपंती हद से ज्यादा बढ़ जाती है. मुझे कहना होगा कि तुम न सिर्फ पागल हो बल्कि पार्टनर इन क्राइम भी हो.’ वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने अपनी दोस्त कांची कौल को टैग भी किया है.
यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शनिवार को पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक दिन के भीतर 4 लाख 76 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इस वीडियो पर रितेश देशमुख ने भी कमेंट किया है. उन्होंने वीडियो पर फायर वाला इमोजी बनाया है, जिसके कमेंट में जेनेलिया लिखती हैं, ‘इस क्रेजी वीडियो के लिए थैंक यू.’ उनके के इस कमेंट से पता चलता है कि वीडियो को उनके पति रितेश देशमुख ने ही शूट किया है.
वहीं पिछले दिनों रितेश, जेनेलिया और प्रीति जिंटा का एक दिलचस्प वीडियो खासा वायरल हुआ था. इस वीडियो में रितेश प्रीति से बहुत गर्मजोशी से मिलते हैं और उनके हाथ को चूमते हैं. वहीं जेनेलिया यह सब देखकर बिल्कुल भी सहज नहीं लगती है. खास बात यह है कि इस वीडियो को एडिट कर जेनेलिया ने ही रिट्वीट किया था. वीडियो में जेनेलिया गुस्से में रितेश से पूछती है, ‘क्या किया, क्या किया, क्या किया’ तो डरे सहमे रितेश हाथ जोड़ते हुए कहते हैं, ‘तेरा नाम लिया, तूझे याद किया.’
यह भी पढ़ें: